Site icon Woman's era Magazine

ड्रामा क्वीन राखी सावंत के पति के नाम का खुलासा? वायरल हो रही हनीमून की तस्वीरें

राखी सावंत बीते कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. हालांकि राखी सावंत ने अपनी शादी की खबरों को गलत बताया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों सेराखी एक बार फिर चर्चा मैं आ गई है

तस्वीरों में राखी एक बार फिर मांग में सिंदूर हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहने हुए नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों की माने तो साफ है राखी सावंत ने शादी कर ली है कहा जा रहा था JW Marriott होटल में राखी ने सीक्रेट वेडिंग कर ली है और राखी ने शादी की खबरों को गलत बताते हुए कहा था की वो तस्वीरे शादी की नहीं बल्कि एक फोटो शूट की है

राखी के हनीमून की तस्वीरें को अगर ध्यान से देखेंगे तो आपको R-I-T-E-S-H लिखा हुआ दिखेगा। तस्वीरें देखने के बाद फैंस को लगता है राखी के पति का नाम रितेश है. राखी ने अपना चूड़ा फ्लॉन्ट करती हुई तस्वीरों को कैप्शन दिया, ‘मैं बहुत खुश हूं और बहुत मजे कर रही हूं. मेरे ईश्वर और फैन्स का बहुत बहुत शुक्रिया.’

राखी नाइट ड्रेस पहने हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरो को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये तस्वीरें राखी के हनीमून की हैं. फोटो में राखी के पैरों में मेहंदी और पायल नजर आ रही हैं. राखी की शेयर की तस्वीरों को देखकर लोग यही अनुमान लगा रहे है कि उन्होंने चोरी छिपे शादी कर ली है. लेकिन राखी ने अपनी शादी की खबर को अभी तक सच नहीं ठहराया है

आपको बता दें कि हाल ही में राखी सावंत की व्हाइट ब्राइडल गाउन, लाल चूड़ा और हाथों में मेहंदी लगाए हुए कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थीं. खबरे ये थी कि राखी ने किसी NRI से सीक्रेट वेडिंग कर ली है. इसके बाद से ही राखी की चोरी छिपे शादी करने की खबरे सुर्खियां बनी हुई हैं.

Exit mobile version